एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, इंदौर, भोपाल व जबलपुर क्षेत्र की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। ग्रुप ए में इंदौर ने राउंड रोबिन लीग अपने चारों मैच जीते, जबकि जबलपुर क्षेत्र ने चार में से तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
ग्रुप बी में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने लीग के चारों मैच जीते व भोपाल ने चार में से तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर व जबलपुर क्षेत्र का और दूसरे सेमीफाइनल में इंदौर व भोपाल का मुकाबला होगा।
व्यक्तिगत एकल के मैच में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर का प्रभुत्व रहा। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के हितेश परमार ने आज तीनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ही महेश चंद बलोदी भी व्यक्तिगत एकल के तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचे। तीसरे सेमीफाइनल में इंदौर के अविनाश वर्मा ने अपराजेय रह कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। चौथा सेमीफाइनल केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ख्वाज़ा तबरेज़ चौधरी व इंदौर के विजय मालवीया के बीच खेला जाएगा।
सेमीफाइनल की स्थिति से स्पष्ट हो रहा है कि व्यक्तिगत एकल के फाइनल में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर का एक खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी से भिड़ेगा। मैच के निर्णायक टेबल टेनिस प्रभारी अनूप सिंह चौहान, पंकज खत्री, महेश चंद बलोदी व राकेश खरे रहे।