मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मी बिना अवकाश दिन-रात उपभोक्ताओं की सेवा में जुटे रहते हैं। इन संविदा कर्मियों को भी नियमानुसार महंगाई भत्ता पाने का हक़ है।
उन्होंने एक पत्र लिखकर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से अनुरोध करते हुए कहा है कि अक्टूबर 2021 से कंपनी के नियमित कर्मचारियों के वेतन में 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की वृद्धि की गई है।
इसी तरह कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारी जिनकों संविदा (सेवा की शर्ते) संशोधित नियम 2018 की कंडिका 4.2.1 के तहत माह जनवरी में दिया जाने वाला मंहगाई भत्ता प्रदान किया जाता है। जिस के लिए तकनीकी कर्मचारी संघ आपसे निवेदन करता है कि सभी संविदा कर्मचारियों को नियमानुसार माह जनवरी 2022 का वेतन जो माह फरवरी 2022 में दिया जायेगा, 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जोड़कर प्रदान किया जाए एवं 4.2.2 के अनुसार 1 प्रतिशत पारिश्रमिक वृद्धि भी प्रदान की जाए।