स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
भारत में Samsung Galaxy S21 FE 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे Graphite, Lavender, Olive और White कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच का फुल-एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। यह फोन 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ मौजूद है। इसके अलावा इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प दिए गए हैं। साथ ही कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और USB Type-C पोर्ट शामिल है। फोन को बड़ी स्क्रीन से कनेक्ट करने के लिए इसमें Wireless Dex सपोर्ट दिया गया है। ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।