मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरूवार को इंटक मैदान ग्वालियर में शिफ्ट किए गए सब्जी मंडी व्यवसाइयों के मध्य पहुँचे और उनसे चर्चा की। उन्होंने व्यवसाइयों को आश्वस्त किया कि उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा के साथ-साथ सभी व्यवसायी अच्छे से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें, इसके लिये सभी प्रबंध किए जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि मैं आपका सेवक हूँ और आपकी हर समस्या में आपके साथ खड़ा हूँ। इंटक मैदान में शिफ्ट किए गए सभी व्यवसाइयों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों, इसके लिये मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवसाइयों को क्रम के अनुसार दुकानें आवंटित की जाएं। इसके साथ ही दुकानदारों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने निर्देशित किया है कि मंडी की एप्रोच रोड को अच्छा किया जाए। इसके साथ ही पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिये वे सदैव उनके साथ हैं। किसी भी व्यवसाई को कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने मंडी भ्रमण के दौरान एक वृद्ध सब्जी विक्रेता महिला से पूछा कि माताजी मंडी शिफ्ट करने का कार्य गलत हुआ है क्या? मंडी से हटाई गई महिला बबीना बाई की नाराजगी ऊर्जा मंत्री तोमर पर फूट पड़ी। बबीना बाई ने खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वो विधवा हैं। पुरानी सब्जी मंडी में बैठकर अपनी रोटी रोजी चला रही थी। लेकिन प्रशासन ने मारपीट कर उनको हटा दिया है। महिला की नाराजगी देख प्रद्युम्न तोमर ने उसके पैर छुए और कहा वह उनके बेटे जैसे हैं। यदि बेटे से कोई गलती हुई है तो वह उनकी पिटाई भी कर सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऊर्जा मंत्री ने कहा माई पहले मेरी पिटाई कर ले फिर तेरी बात सुनूंगा। इसके बाद मंत्री ने महिला के हाथों से अपने दोनों गाल पर खुद ही थप्पड़ लगवाए। हालांकि ऊर्जा मंत्री के इस व्यवहार से महिला का गुस्सा शांत हो गया और महिला ने कहा कि बेटा कोई गलती नहीं हुई है, लेकिन व्यवसाय करने में हमें कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल जरूर रखना।