मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के शिक्षक अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष मुकेश सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया की मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 20 वर्षो से चलाई जा रही दोहरी लाल फीताशाही से शिक्षक परेशान हैं। शासन द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र के माध्यम से प्रदेश के हजारों शिक्षक, व्याख्याता, हाईस्कूल प्राचार्य एवं हायर सेकेण्डरी प्राचार्यों को शिक्षा की मुख्य धारा से दूर कर जनशिक्षक, बीएसी, एपीसी, बीआरसी एवं डीपीसी जैसे सैकड़ों पदों पर हजारों लोगों को प्रतिनियुक्ति पर रखकर शिक्षा विभाग की व्यवस्थायें चरमरा दी गई हैं।
जहां एक ओर शालाओं में शिक्षकों की कमी है, वहीं हजारों लोगों को प्रतिनियुक्ति पर लेकर शिक्षा की गुणवत्ता को खराब किया जा रहा है। शासन द्वारा चलाई जा रही दोहरी प्रणाली से जहां एक ओर करोडों रूपये खर्च हो रहे हैं, वहीं इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र एवं आयुक्त लोक शिक्षण का आपसी समन्वय न होने के कारण दोनों विभागों द्वारा पृथक-पृथक आदेश जारी किये जाते हैं, जिससे शिक्षक अनावश्यक ही परेशान होते हैं ।
संघ के मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, योगेन्द्र मिश्रा, प्रणव साहू, मनोज सेन, शुभसंदेश सिंगौर, अनुज दीक्षित, मनीष लोहिया, श्यामनारायण तिवारी, राकेश उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, विजय तिवारी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, जेपी गुप्ता, राकेश पाण्डे, अभिषेक मिश्रा, मनीष शुक्ला, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार, आदित्य दीक्षित, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, रमेश परोहा, नितिन शर्मा, अनुराग मिश्रा, संतकुमार कावेरिया, विष्णु पाण्डे, अनिल मरावी, हल्के यादव, कन्हैया पटैल, राजू यादव आदि ने स्कूल शिक्षा मंत्री मप्र शासन से मांग की है कि शिक्षा विभाग में दोहरी लाल फीताशाही को समाप्त करते हुए कक्षा 1 से 12 तक एकल व्यवस्था प्रणाली लागू की जाये।