मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव एवं पदाधिकारियों के द्वारा आज सोमवार को जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंध संचालक के नाम से मुख्य अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रवितोष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
मुख्य अभियंता से संघ ने मांग की है कि क्रिस्टल कंपनी के द्वारा जबलपुर ग्रामीण सर्किल के पाटन संभाग, सिहोरा संभाग तथा जबलपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता के आधीन कार्य करने वाले लगभग 600 आउटसोर्स कर्मियों को 1 माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे आउटसोर्स कर्मियों के परिवार को खाने के लाले पड़ रहे हैं। अतः तत्काल आउटसोर्स कर्मियों को वेतन दिलाया जाए।
संघ के लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोष्टा, अरुण मालवीय, अजय कश्यप, सुरेंद्र विश्राम, राजेश यादव आदि के द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि आउटसोर्स कर्मियों को तत्काल वेतन दिया जावे एवं क्रिस्टल कंपनी का अनुबंध तत्काल समाप्त किया जाए।