MP News: बिजली कनेक्शन काटने पर उपभोक्ता ने की सिटी सर्किल के मुख्यालय में विद्युत कर्मी से मारपीट

उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट किए जाने की घटनाएं अब आम होती जा रही है। पुलिस और विद्युत प्रशासन में आपसी समन्वय नहीं होने तथा सख्त कार्यवाही नहीं किए जाने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत पश्चिम शहर संभाग मिशन कंपाउंड जोन में पदस्थ संविदा कर्मी विकास ठाकुर पश्चिम संभाग कार्यालय परिसर में दोपहर 2:30 बजे उपभोक्ता से राजस्व संग्रह करके एटीपी मशीन में पैसे जमा कर रहा था।

उसी समय बिजली  उपभोक्ता पुरुषोत्तम अहिरवार आया और विद्युत कर्मी विकास ठाकुर से कहने लगा कि कल हमारी बिजली काट कर आए हो उसे चालू करो। विकास ने बोला कि पहले आप बकाया 6213 रुपए जमा कर दें तो आपकी बिजली तत्काल चालू कर देंगे। आपके द्वारा पिछले 1 वर्ष से बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। ये सारी बातें सुनकर उपभोक्ता पुरुषोत्तम अहिरवार अक्रोशित होकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा तथा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट करने लगा जिससे विद्युत कर्मी की शर्ट की कॉलर फट गई। उल्लेखनीय है कि मिशन कंपाउंड में जबलपुर सिटी सर्किल का मुख्यालय भी है।

इस घटना के बाद सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार संत, कनिष्ठ अभियंता श्रीमती सुमन सिसोदिया के द्वारा पुलिस थाने में उपभोक्ता पुरुषोत्तम अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, हीरेंद्र रोहिताश, अजय सिंह, प्यारे लाल बर्मन, सुरेश पटेल, अनिल दुबे, देवेश वर्मा आदि के द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले उपभोक्ता को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।