MPPMCL: अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 फरवरी से

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 9 से 18 फरवरी तक अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान व मशाल प्रांगण में किया गया है। प्रतियोगिता में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीमें व उनके ख‍िलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूषों के लिए क्रिकेट, वालीबाल, टेबल टेनिस, टग ऑफ वार (रस्साकसी), कैरम, बैडमिंटन व शतरंज स्पर्धा का आयोजन होगा। महिला वर्ग में बैडमिंटन, टेबल टेनिस शतरंज, कैरम व टेनीकॉट स्पर्धाएं आयोजित होंगी। क्रिकेट स्पर्धा में चारों विद्युत कंपनियों के अलावा केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद, जबलपुर क्षेत्र, विद्युत कंपनियों में कार्यरत आईटी-ईआरपी व विद्युत कंपनियों में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स की टीमें भाग लेंगी। इस प्रकार क्रिकेट स्पर्धा में आठ टीमें भाग लेंगी।

आठ टीमों को दो पूल में विभक्त किया गया है। पूल अ में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी, आईटी-ईआरपी व आईटी टीम को रखा गया है, जबक‍ि पूल ब में पावर जनरेटिंग कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर क्षेत्र व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की टीम शामिल की गई है।

क्रिकेट स्पर्धा 9 फरवरी से प्रारंभ होगी। प्रात:कालीन सत्र में पूल अ के अंतर्गत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व आईटी टीम के मध्य खेला जाएगा। दोपहर सत्र में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी व आईटी-ईआरपी टीम के मध्य मैच खेला जाएगा। पुरूषों व महिलाओं की टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम स्पर्धाएं 10 फरवरी और बैडमिंटन स्पर्धा 11 फरवरी से प्रारंभ होंगी। पुरूष वर्ग की टग ऑफ वार व महिला वर्ग की टेनीकॉट स्पर्धा 11 फरवरी से प्रारंभ होंगी।