एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में कार्यरत महिला कार्मिक समूह के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मीता मल्होत्रा, भारती वर्मा व ममता ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। मीता मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं में सदैव सीखने की ललक, प्रत्येक महिला को दूसरी महिला की सहायता एवं एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। यदि इस प्रकार का वातावरण समाज में निर्मित हो जाए, तो महिलाओं का सम्मान व गरिमा सदैव कायम रहेगी।
उन्होंने कहा कि पावर मैनेजमेंट कंपनी सहित सभी विद्युत कंपनियों में पुरूष व महिला कार्मिक समान रूप से विकास कर कंपनी के कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी की आईटी विंग की मुख्य महाप्रबंधक रीता खेत्रपाल सहित सभी महिला कार्मिक उपस्थित थीं। कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल व दिल्ली कार्यालय में कार्यरत में महिला कार्मिक भी ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
पावर मैनेजमेंट कंपनी की अमरीन खान, आकृति अग्रवाल, मीनल गुप्ता व अंजली बरखे के कार्यक्रम संयोजन में महिला दिवस की थीम- ‘ब्लू एन्ड माइंड’ थी। थीम के अनुसार महिला कार्मिकों ने नीले रंग के परिधान में माइंड गेम में भाग लिया। विभिन्न स्पर्धाओं में अंजली परते, गायत्री भूमिया, अमिशा वासनिक व भारती वर्मा विजेता बनीं। आभार प्रदर्शन मीनल गुप्ता ने किया।