मध्य प्रदेश के रीवा की लोकायुक्त टीम ने मैहर में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त की टीम ने बताया कि बिजली कंपनी के मैहर स्थित कार्यालय में दबिश देकर जूनियर इंजीनियर सतीश तिवारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप पटेल को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मैहर में मुरमुरे की मिल चलाने वाले अखिलेश चौरसिया पिता गुलाब चन्द्र चौरसिया निवासी 121 पुरानी बस्ती मैहर को अपने विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़वाना था। इसके लिए उसने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर आवेदन पेश किया था। लेकिन लोड नहीं बढ़ा था। इस काम के लिए उससे जूनियर इंजीनियर सतीश तिवारी ने 2000 रुपए की मांग की थी। इसमें से 500 रुपए एडवांस में ले लिए गए थे, जबकि 1500 रुपए देने का समय शुक्रवार को तय हुआ था।
बिजली अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने से परेशान व्यवसायी अखिलेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की थी। जांच के बाद शुक्रवार की दोपहर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार और निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम मैहर पहुंच गई। लगभग साढ़े 3 बजे जूनियर इंजीनियर ने अखिलेश को पैसे देने के लिए अपने कार्यालय बुलाया। जैसे ही अखिलेश ने बिजली अधिकारी को रकम दी, टीम ने जूनियर इंजीनियर और उसके बदले में रकम लेने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ लिया।