मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी भविष्य निधि न्यास की बुधवार 30 मार्च को आयोजित हुई 86वीं बैठक में लिये गये निर्णयानुसार न्यास के अभिदाताओं तथा दिवंगत व सेवानिवृत हुए अभिदाताओं के भविष्य निधि खाते की जमा राशि पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये अंतिम रूप से 9.25 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा।
इसके अलावा विद्युत मंडल कर्मचारी भविष्य निधि न्यास की बैठक में निर्णय लिया गया कि न्यास के अभिदाताओं तथा दिवंगत व सेवानिवृत्त होने वाले अभिदाताओं के अंतिम भुगतान हेतु उनके भविष्य निधि खाते की जमा राशि पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रावधिक 9 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा।
विद्युत मंडल कर्मचारी भविष्य निधि न्यास की बैठक में ये भी तय किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अंतिम ब्याज दर 9 प्रतिशत वार्षिक से कम निर्धारित की जाती है, तो इस स्थिति में स्वीकृत कर दिये गये भविष्य निधि अंतिम भुगतान के प्रकरणों को पुनः नहीं खोला जायेगा।