मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष रविकांत दहायत ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि प्रांताध्यक्ष महेंद्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम लंबे समय से लंबित मांगो का ज्ञापन विधायक अजय विश्नोई को सौंपा गया।
इस मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली, कार्यभारित कर्मचारियों को 300 दिन का नकदीकरण, कार्यमारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में विलय, स्थाई कर्मियों को नियमित करना, दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई कर्मी बनाना, स्वशासी कर्मचारियों की सर्विस बुक अनुमोदन, पूर्व की भांति परिवीक्षा अवधि नियम लागू करना, वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ाना, वाहन भत्ता बढाना, सेवानिवृत्त आयु 62 की जगह 65 करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रारंभिक वेतनमान 1800 करना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वित्तीय कर पूर्णता समाप्त करना, मृत्य पद नाम परिवर्तित करना, अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी घोषित करना शामिल है। सरकार के संज्ञान में कई बार इन मुद्दों को उठाया गया पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई, जबकि कई मुद्दों पर सरकार से सहमति बनी थी।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय अध्यक्ष अजय दुबे, जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव रविकांत दहायत, सुरेश वाल्मीकि, विजय यादव, राकेश बडोले, सुरेश कोल, प्रमोद कुमार, प्रेम नारायण ठाकुर, मूलचंद पटेल, अशोक कोदुरवार, वीरन सिंह मरावी, सुदामा प्रसाद परोहा, तांतीलाल झारिया, दिवेद्र कुमार पटेल, सचिन मलिक, बसंत लाल कुलस्ते, संतोष यादव द्वारका काछी, सन्नी रजक, आशीष श्रीवास्तव, संजय वाल्मीक, राजेन्द्र खरे. हमीब खान इत्यादि उपस्थित रहे।