Railway News: पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ एवं महाप्रबंधक पीएनएम में सुलझी कर्मचारियों की समस्याएं

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के साथ रेल मजदूर संघ की मुख्यालय पीएनएम में संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष रेल कर्मियों की दर्जनों समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। जिस पर श्री गुप्ता ने त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधितों को समाधान के निर्देश दिये।

बैठक में ट्रेकमेंटेनर्स कर्मचारियों के ड्रेस अलाउंस की नियम विरुद्ध कटौती वापस लेने, पदोन्नति में विसंगातियां दूर करने, पर्याप्त रेस्ट देने, रिक्त पदों को भरने, महिलाओं को  पृथक टायलेट व चेंजिग रुम की सुविधा देने, रेन कोट, विंटर जैकेट,  जूते नियम अनुसार उपलब्ध कराने, चिकित्सा, कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति देना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों निपटान करने, सीनियर एएलपी/एलपी का 80:20 के अनुपात का क्रियान्वयन करने, चिकित्सालयों में बहुमूल्य कीमती मशीनों का समुचित उपयोग करने, स्पेड केसों के समाधान करने, कटनी नकज परिक्षेत्र में बन रहे ग्रिड सेपरेटर के कारण क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का दुरुस्त करने, रोड़ साइड स्टेशनों पर पानी सफाई समेत मूलभूत सुविधाये मुहैया कराने, लार्जेस के प्रकरणों का निपटान करने आदि मांगों पर विमर्श हुआ।

इसके अलावा सीएंडडब्ल्यू कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करना, शेडों में कार्य के अनुसार कर्मचारी पदस्थ करने, वाणिज्य विभाग के आवश्यक रूप से दी गई चार्जशीट का निपटान करने, श्वेताम्बरी रेस्ट हाउस पूर्णतया कर्मचारियों को आवंटित करने, रेल स्कूलों को बंद करने की साजिश नहीं करने, दयाधार नियुक्ति नीति के अनुसार पदस्थी करना, एचआरएमएस की विसंगतिया सुधार करने, पे- स्लिप पूर्व की भाति देना, रेल आवासों का पर्याप्त अनुरक्षण करने, स्टेशन मास्टर से पीआरएस का कार्य नहीं कराने, अस्पतालो में रैफरल करने में भेदभाव बंद करने, पोस्ट सरेंडीकरण रोकने आदि मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में संघ संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार व कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, राजेश पांडे, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, आरके यादव, मनोहर शहदादपुरी, बीएल मिश्रा, आरए सिंह, पीसी मीना, वीपी सिंह, अवधेश तिवारी, अशोक कुमार पाठक, हर्ष वर्मा, अभिलाषा चौहान आदि उपस्थित रहे।