सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए किया जा रहा पेंशन आंदोलन आज पूरे देश में जोर पकड़ चुका है। जबलपुर में भी केंद्रीय एवं राज्य के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित हैं और अपनी एक सूत्री मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के बैनर तले आंदोलनरत है। इसी तारतम्य व्हीएफजे में एनएमओपीएस की आयोजन कमेटी के प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में सभी केंद्रीय कर्मचारी, रेलवे एवं राज्य के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने 24 अप्रैल को विशाल पदयात्रा का आयोजन का आह्वान किया गया है। जिसमें GCF, OFK, COD, GIF, VFJ, 506 वर्कशॉप, रेलवे तथा राज्य सरकार के कर्मचारी पैदल शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे। जिनकी एक सूत्री मांग पुरानी पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी सम्मिलित होंगे।
एमएनओपीएस के प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, राज्य कर्मचारी मुकेश सिंह, नितिन अग्रवाल, मनीषा सोनी, रेलवे से राय साहब, डिफेंस से राम भुवन पटेल, अनिल गुप्ता, मुकेश, हिमांशु बीरबल, नीरज त्रिपाठी, अरविंद मण्डल, डीएस परमार, रामकुमार सैयाम, श्रीनिवास, संतोष सोनी, मनोज मिश्रा, राकेश दुबे, आशीष तिवारी, सिद्धार्थ ठाकुर, दुर्गेश केवट आदि कर्मचारी शामिल हुए।