भारत कृषक समाज के केके अग्रवाल ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता आर के स्थापक के निर्देशन में, अधीक्षण यंत्री (ग्रामीण) एमए खान की अध्यक्षता में रामपुर स्थित कार्यालय में जिले के किसान प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सिहोरा तहसील के कार्यपालन यंत्री मोहन सिंह, जबलपुर तहसील के कार्यपालन यंत्री विकास सिंह, पाटन तहसील के कार्यपालन यंत्री नंदा, चरंगवा-बरगी, कुंडम क्षेत्र के सहायक यंत्री सुजीत महतो, कटंगी क्षेत्र के जेई उपस्थित थे।
बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। ढाई घंटे चली बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों की सभी समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्हें बिगड़े ट्रांसफार्मरों की सूची सौपी गई। जिनको 2 दिन में बदलवाने का कार्य पूर्ण करने के साथ ही विद्युत सप्लाई में सुधार का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया।
भारत कृषक समाज के केके अग्रवाल ने कहा कि किसानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार अब असहनीय हो रहा है, ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती तुरंत बंद हो, अन्यथा जिले में जगह-जगह विरोध और तीव्र होगा व अप्रिय स्थितियों की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
बैठक में किसान प्रतिनिधि रूपेंद्र पटेल, डॉ ब्रजेश अर्जरिया, अविनाश राय, रमेश नावेरिया, रामकिसन पटेल, प्रमोद मरवाहा, डॉ आरएम पटेल, जितेंद्र देसी, देवराज त्रिपाठी, संदीप व्योहार, मुकेश सिंह ठाकुर, पंचम हलदकार, सुशील जैन, उमाशंकर पटेल, पवन जैन, अंकित पटेल, श्रीकांत महेरे, संदीप पटेल, नरेंद्र बागरी, सोनू पटेल, महेश सिंह, तुलसी दास पटेल आदि उपस्थित थे।