मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अलग कार्यशैली के पहचाने जाते हैं। वे अक्सर ही औचक रूप से अपने विभाग के कार्मिकों के बीच पहुंच जाते हैं। इसी शैली में ऊर्जा मंत्री सतना में आंधी से धराशायी हुए विद्युत टावर का सुधार कार्य कर रहे कर्मियों से मिलने कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने ट्वीट कर बताया कि सतना जिले के चितहरा के पास ग्राम हिजहरी तहसील मझगावां में 4 मई 2022 को दोपहर 2 बजे तेज आंधी से 132 केवी का टावर-109 धराशाई हो गया था। इस कारण चित्रकूट, मझगवां ,बरोदा, कोठी, बरहना फीडर एवं भारतीय रेलवे की सप्लाई बाधित रही।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दिन-रात काम करके विद्युत सप्लाई शुरू करा दी। कठोर मेहनत एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले कर्तव्यनिष्ठ लोगों को प्रोत्साहित करना भी एक पुण्य के समान है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विगत रात्रि करीब 1 बजे मुख्य मार्ग से लगभग 12-13 किलोमीटर दूर जंगल में जहाँ वाहन से नही पहुँचा जा सकता, वहां पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हुए 132 केवी टावर के स्थान पर जाकर काम कर रहे बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौसला बढ़ाया एवं उन्हें धन्यवाद दिया।