मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की चुनाव डयूटी उनके पदस्थी स्थान वाले जनपद व विकास खण्ड से अन्य विकास खण्डों में लगाई गई है तथा कर्मचारियों का मतदान दल के रूप गठित कर उनका प्रशिक्षण डयूटी वाले जनपद व विकास खण्डों आयोजित हो रहे हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु तथा चुनाव तिथि के एक दिन पूर्व कर्मचारियों अपने कतर्व्य स्थल से 60 से 70 किमी दूरी तय कर अन्य विकास खण्डों में अपने साधन से जाना हैं एवं चुनाव संपन्न कराने के उपरांत कर्मचारियों को स्वयं के साधन से आधी रात को वापिस आना होगा। प्रत्येक मतदान दल में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। सुरक्षित साधन न मिलने की स्थिति में उनकी सुरक्षा को खतरा हो भी सकता है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे, डॉ संदीप नेमा, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, विनय नामदेव, विवेक तिवारी, श्यामनारायण तिवारी, मो तारिक, नितिन शर्मा, मनोज सेन, संतोष तिवारी, ब्रजेश गोस्वामी, आनंद रैकवार आदि ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से गुहार लगाई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कर्मचारियों को प्रशिक्षण व मतदान तिथि के एक दिन पूर्व एवं मतदान समाप्ति उपरांत जो कर्मचारी जिस विकास खण्ड से चुनाव कराने जा रहा है उसे उसी विकास खण्ड में वापस छोडने की पर्याप्त परिवहन व्यवस्था की जावे, जिससे कर्मचारी अपने गंतव्य स्थल पर सुरक्षित पहुंच सकें।