चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने बुधवार को भारत में तीन स्मार्टफोन मेजू एम 6टी, ममेजू सी9 और मेजू M16th लॉन्च कर दिये है। मेजू M16th कंपनी का प्लैगशिप स्मार्टफोन, जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया है।
मेजू एम6टी स्मार्टफोन के 3जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 7,999 रुपए में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। वहीं मेजू सी9 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 5,999 रुपए में लॉन्च किया है, जो ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। मेजू सी9 स्मार्टफोन को कंपनी फिलहाल 4,999 रुपए के स्पेशल कीमत पर बेच रही है। जबकि मेजू एम 16th स्मार्टफोन के 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 39,999 रुपए रखी है।
Leon Zhang, Head of Meizu Oveaseas Marketing & Neeraj Sharma, UNISOC, Country Head of India take you through MEIZU latest smartphones C9, M6T & 16TH. @meizuindia @amazonIN @reliancejio #tech #Amazonindia #adityamurthy @UNISOCTech #Neerajsharma @UNISOCTechnology @DuttsSunil pic.twitter.com/vqGmT3Zqtg
— MEIZU India (@Meizu_India) December 5, 2018