Tuesday, November 26, 2024
Homeखेलप्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय...

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर बने राष्‍ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया। अशोक स्तंभ का अनावरण करने के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज सुबह, मुझे नई संसद की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला।’

इस अवसर पर पीएम मोदी ने नई संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ मेरी अद्भुत बातचीत हुई। हमें उनके प्रयासों पर गर्व है और हम देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।’

राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ कांस्य से बना है और इसका कुल वजन 9500 किलोग्राम है तथा इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे नए संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष के शीर्ष पर बनाया गया है। प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है।

नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक के निर्माण की अवधारणा का रेखाचित्र और प्रक्रिया आठ विभिन्न चरणों से गुजरी है, जिसमें मिट्टी प्रारूप/ कंप्यूटर ग्राफिक से लेकर कांस्य ढलाई और पॉलिश करने तक की तैयारी शामिल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर