हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से मिली हार के साथ ही भारत का सफ़र थम गया है। नीदरलैंड ने आज गुरुवार को 14वें हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को होगा।
नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराया। भारत ने मैच के 12वें मिनट में बढ़त बना ली थी। आकाशदीप ने पेनल्टी कॉर्नर पर मिले रिबाउंड पर यह गोल किया, लेकिन भारत की बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और नीदरलैंड के थिएरी ब्रिंकमैन ने 14वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को पहले क्वार्टर में ही बराबरी दिला दी दूसरे और क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद नीदरलैंड चौथे क्वार्टर की शुरुआत में मिंक वान देर वीर्डन ने गोल दाग कर भारत को हरा दिया। भारत हॉकी विश्व कप 1975 के बाद सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है।
FT. India end their run at the OHMWC Bhubaneswar 2018 with an unfortunate loss against @oranjehockey as the team played their hearts out but fell short against a determined Dutch side on 13th December.#INDvNED #IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/gm67TgQLQO
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 13, 2018