एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने न्यूनतम विद्युत दुर्घटना के लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हरदा संचारण-संधारण सर्किल को चलित शील्ड प्रदान की है।
यह शील्ड मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी द्वारा हरदा सर्किल के अधीक्षण अभियंता अमरेश शुक्ला को प्रदान की गई। न्यूनतम विद्युत दुर्घटना का द्वितीय पुरस्कार होशंगाबाद सर्किल व तृतीय पुरस्कार उज्जैन सर्किल को मिला।
प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा कि विद्युत मेंटेनेंस का कार्य करने वाले किसी भी सर्किल में कम से कम विद्युत दुर्घटना होना उस सर्किल या संस्थान की उत्तम कार्यप्रणाली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरदा सर्किल के अभियंताओं व तकनीकी कार्मिकों ने सजगता से सुरक्षा नियमों का परिपालन कर प्रदेश के प्रत्येक सर्किल के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
अनय द्विवेदी ने न्यूनतम विद्युत दुर्घटना का लक्ष्य अर्जित करने के लिए हरदा, होशंगाबाद व उज्जैन सर्किल के अभियंताओं व तकनीकी कार्मिकों को बधाई दी।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता सहित विभिन्न विद्युत कंपनियों के अभियंता और कार्मिक उपस्थित थे।