भारत की देशी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए स्मार्टफोन्स लांच कर दिए हैं। माइक्रोमैक्स ने एन सीरीज के अंतर्गत नॉच डिस्प्ले वाले इनफिनिटी एन11 और इनफिनिटी एन12 लांच कर दिए हैं। इनफिनिटी एन11 की कीमत 8,999 रुपये है और इंफिनिटी एन12 को 9,999 रुपये की कीमत रखी है। दोनों स्मार्टफोन 26 दिसंबर से यूजर्स के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे।
माइक्रोमैक्स के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो प्लेटफार्म पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन में 6.19 इंच के एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। एन12 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं एन11 में एन12 की तरह ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, लेकिन इसमे 2 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Introducing Infinity N series with a stunning 15.72cm(6.19) 18.9:9 screen ratio HD+ NOTCH Display, 13MP+5MP rear camera with AI and a 4000mAh battery to give you the best smartphone experience. #InfinityNSeries pic.twitter.com/XlcIlEsGz2
— Micromax India (@Micromax_Mobile) December 18, 2018