मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने आज शहडोल रीजन के अधिकारियों की बैठक ली तथा रबी सीजन में कृषि उपभोक्ताओं को सिंचाई हेतु प्राथमिकता से बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए। अनय द्विवेदी ने कहा कि खराब हुए ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदला जावे ताकि सिंचाई कार्य प्रभावित न हो ।
शहडोल रीजन की समीक्षा दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, राजस्व संग्रहण, बकायादार टॉप 50 बिजली उपभोक्ताओं से वसूली, क्यू आर कोडिंग, कृषि एवं गैर कृषि उपभोक्ताओं की इंडेक्सिंग, आरडीएसएस के कार्यों की प्रगति एवं बिजली आपूर्ति की कुल अवधि की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीके पांडे मुख्य अभियंता शहडोल रीजन एवं शहडोल, अनूपपुर, उमरिया जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।