जबलपुर जिले में चल रही धान उपार्जन का संचालन सुचारू रूप से हो, इस हेतु जिले के कलेक्टर के आदेश पर गठित निगरानी समिति के सदस्यों एवं कृषक सेवको द्वारा आज जिले के सिहोरा, पाटन, बरेला, जबलपुर क्षेत्र के खरीदी केंद्रों का भ्रमण किया गया। जिसमें आरछा सोसायटी (पाटन) में भारी अव्यवस्थाएं पाई गई, उक्त सन्दर्भ में कृषक सेवक डॉ आएम पटेल द्वारा DMO और पाटन SDM को फोन कर जानकारी दी गई, जिस पर अधिकारियों के द्वारा इन अव्यवस्थाओं को तुरंत सुधार करने का आश्वासन दिया गया, परंतु शाम तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
वहीं जिले के बरेला क्षेत्र के आस्था वेयर हाउस, ठाकुर वेयर हाउस आदि का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें ठाकुर वेयर हाउस पड़वार में तुलाई बंद पाई गई, निगरी क्षेत्र के भानु प्रताप वेयर हाउस में चल रही खरीदी का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान राय वेयर हाउस में पाया गया कि पल्लेदारों की कमी के चलते तुलाई प्रारंभ नही हो सकी है। सिहोरा तहसील के अनिकेत वेयर हाउस में निगरानी समिति सदस्य कृषक सेवक अंकित पटेल ने दौरा कर किसानों को हो रही दिक्कतों के त्वरित निराकरण हेतु जिम्मेदार अधिकारियों से निपटाने का आग्रह किया।
कृषक सेवकों के अनुसार कागजी कार्यवाही और जमीनी हकीकत में भाई अंतर पाया गया है। किसान तुलाई के लिए दर दर भटक रहा है, कोई स्लॉट बुक न होने से परेशान है, तो कोई अपने खेत की फसल के असत्यापित हो जाने से परेशान है। हर एक केंद्र में तुलाई के नाम पल्लेदारी के नाम से कमीशन 40 से 100 रुपये तक का लिया जा रहा है। आवाज उठाने वाले किसानों को जानबूझकर परेशान किया जाता है, उनकी उपज को विभिन्न कारणों से रिजेक्ट किया जाता है, किसान डर के कारण बोलने को तैयार नहीं है।
किसान कई कार्यों के लिए कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाने भी मजबूर हैं। दौरे के दौरान किसान पनागर तहसील के मुड़िया ग्राम के किसान नारायण पटेल ने फ़ोन पर जानकारी दी कि उनके द्वारा मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क किया गया पर वहां बैठे अधिकारी, कर्मचारी उन्हें एक कमरे से दूसरे कमरे में चक्कर लगवाते रहे। तत्सम्बन्ध में कलेक्टर को सूचित कर कलेक्ट्रेट में किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु किसी एक खास कमरे की व्यवस्था कर प्रचारित करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर किसान सेवा सेना से जितेन्द्र देसी, डॉ आरएम पटेल, जितेन्द्र पटेल, मुकेश सेन, अंकित पटेल, भारत कृषक समाज से उमेश नवेरिया एवं अन्य कृषक सेवक उपस्थित रहे।