एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 44 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियनशिप इंदौर क्षेत्र ने जीत ली, जबकि भोपाल क्षेत्र प्रतियोगिता में उपविजेता रहा। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता, उपविजेता टीम के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अनिल कुमार अलंग, आलोक श्रीवास्तव व देवेन्द्र चढ़ोकार सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी उपस्थित थे।
इंदौर क्षेत्र ने प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज व टेनिक्वाइट स्पर्धा में श्रेष्ठता दिखाई जबकि टेबल टेनिस में उपविजेता रही। कैरम के एकल में विजेता इंदौर की माधवी गणपते, उपविजेता इंदौर की प्रियंका गुर्जर कुर्मी व तृतीय स्थान पर भोपाल की वर्ष निमजे रहीं। कैरम युगल में इंदौर की माधवी गणपते व प्रियंका गुर्जर कुर्मी विजेता, ग्वालियर की रेणुका शर्मा व सोनिया जैन उपविजेता व तृतीय स्थान पर भोपाल की वर्षा निमजे व प्रियंका कटारिया रहीं।
शतरंज की टीम स्पर्धा में विजेता इंदौर, उपविजेता ग्वालियर व तृतीय स्थान पर श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम रही। शतरंज के व्यक्तिगत मुकाबले में विजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की रत्ना कलम, उपविजेता भोपाल की नीलम धन्ना व तृतीय स्थान पर ग्वालियर की प्रीति इसुलिया रहीं। टेनिक्वाइट स्पर्धा के एकल में विजेता इंदौर की रिंकी शर्मा, उपविजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की अमृता तिवारी व तृतीय स्थान पर इंदौर की वैभवी माने रहीं। युगल मुकाबले में विजेता इंदौर की वैभवी माने व रिंकी शर्मा, उपविजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की एडलिन टोप्पो व अमृता तिवारी एवं तृतीय स्थान पर केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की नीता पटेल व अंजली देशमुख रहीं।
बैडमिंटन के एकल में विजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की अंजली, उपविजेता श्वेता व तृतीय स्थान पर भोपाल की रजनी धारने रहीं। युगल मुकाबले में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की अंजली व श्वेता विजेता, भोपाल की निकिता व रजनी धारने उपविजेता व तृतीय स्थान पर इंदौर की मोनिका व मीनाक्षी रहीं। टेबल टेनिस के एकल मुकाबले में विजेता भोपाल की संगीता रजक, उपविजेता इंदौर की मीनू आशा चौधरी व तृतीय स्थान पर इंदौर की रूपा कनौजिया रहीं। युगल मुकाबले में विजेता भोपाल की संगीत रजक व रेखा नागर, उपविजेता इंदौर की मीनू आशा चौधरी व रूपा कनौजिया व तृतीय स्थान पर केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की डॉ सरिता बदलानी व रीतू पटेल रहीं।