विधायक तरबर सिंह ने विधानसभा में ऊर्जा मंत्री से प्रश्न पूछा कि क्या ऊर्जा मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या विगत 10 वर्षों से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रत्येक कार्यालय में विभिन्न संवर्गों पर आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा रहा है? कार्यरत बिजली आउटसोर्स कर्मचारी आपातकालीन एवं अति जोखिम पूर्ण बिजली सेक्टर क्षेत्र में हर माह बिजली ठेकाकर्मी विद्युत दुर्घटना में विकलांग हो रहे हैं या मृत हो रहे है? यदि हाँ, तो शासन ने इनके हितों को ध्यान में रखते हुये ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आउटसोर्स रिफार्म नीति बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं? बण्डा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने समय-समय पर ज्ञापन पत्रों के माध्यम से नियमित कर्मचारी के तौर पर संविलियन करने की मांग की है, तो क्या इन कर्मचारियों की मांगों को उचित मानते हुये सरकार इनका संविलियन करेगी? यदि हाँ, तो कब तक?
इस प्रश्न का उत्तर देते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की स्वीकृत संगठनात्मक संरचना में श्रेणीवार नियमित एवं संविदा के पद स्वीकृत किए गए है। साथ ही बाह्य स्त्रोत सेवा प्रदाता के माध्यम से आउटसोर्स कार्मिकों को नियोजित किये जाने का भी प्रावधान किया गया है। तद्रुसार मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्य की आवश्यकतानुसार बाह्य स्त्रोत सेवा प्रदाता एजेन्सियों के माध्यम से आउटसोर्स कार्मिकों का नियोजन किया जा रहा है। बाह्य स्त्रोत सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित आउटसोर्स कार्मिकों से उनके पद के अनुरूप सेवा प्राप्त की जा रही हैं। विद्युत सुधार एवं रख-रखाव के कार्य से संबंधित आउटसोर्स कार्मिकों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं। कार्य के दौरान घटित दुर्घटना से मृत्यु/विकलांगता से प्रभावित होने पर आउटसोर्स कार्मिकों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। उक्त के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ जैसे- ईपीएफ, ईएसआईसी एवं बोनस का भुगतान किया जाता है। अतः शेष प्रश्न नहीं उठता। आउटसोर्स कार्मिक बाह्य स्त्रोत सेवा प्रदाता के कार्मिक होते हैं। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आउटसोर्स कार्मिकों की भर्ती नहीं की जाती है। अतः आउटसोर्स कार्मिकों के नियमितीकरण संबंधी कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।