मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मप्र शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र अनुसार आयुष्मान भारत योजना पैकेज की 20 प्रतिशत राशि संबंधित चिकित्सा शिक्षक की युनिट को प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाये तथा आयुष्मान पैकेज की 10 प्रतिशत राशि कार्यकारी समिति से निर्णय लेकर प्रोत्साहन राशि के रूप में पैराक्नीनिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं अन्य संवर्ग को प्रोत्साहन राशि भुगतान किये जाने का प्रावधान किया गया है।
किन्तु नेताजी सुभाष चन्द्र मेडिकल कालेज जबलपुर में 1 अप्रैल 2022 से 28 फरवरी 2023 तक लगभग 1 वर्ष बाद भी चिकित्सक संवर्ग के अतिरिक्त अन्य किसी भी पैराक्नीनिकल पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं अन्य संवर्ग को आयुष्मान भारत योजना की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश एवं निराश व्याप्त है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, वीरेन्द्र तिवारी, मनोज सेन, अरूण चतुर्वेदी, शाहिल सिद्दीकी, प्रशांत श्रीवास्तव, अजय दुबे, राजू मस्के, अमित विश्वकर्मा, संजय यादव, घनश्याम पटैल, विवेक सोनी, दिलीप श्रीवास्तव, अमिता झा, गुलनाज खान, अंशु कांड्रा, वर्षा विश्वकर्मा, कमल मुद्रल, रमेश उपाध्याय, राजकुमार मिश्रा, महेश कोरी, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, श्यामनारायण तिवारी आदि ने अधिष्ठाता नेताजी सुभाष चन्द्र मेडिकल कालेज जबलपुर से मांग की है कि पैराक्लीनिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग एवं अन्य संवर्ग को आयुष्मान भारत योजना की प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र कराया जावे, अन्यथा संघ धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन हेतु बाध्य होगा।