मध्यप्रदेश में 13 मार्च 2023 से आंदोलनरत ग्राम रोजगार सहायकों की मांगे पूरी नही होने पर एवं सत्याग्रहपूर्वक किये जा रहे आंदोलन को दबाने के प्रयास के क्रम में मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों GRS की सेवा समाप्ति के नोटिस और सेवा समाप्ति के विरोध में मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में आज 17 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सामूहिक इस्तीफे दिए गए।
इसी क्रम में आज जबलपुर जिले में भी प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी की उपस्थिति में जबलपुर जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया। सभी GRS जबलपुर जनपद के सामने से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर को सामूहिक इस्तीफा दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो हम भूख हड़ताल, आमरण अनशन यहाँ तक कि आत्मदाह करने की जरूरत पड़ी तो करेंगे।
महासंघ के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल (देसी भैया) ने कहा कि विगत 12 वर्षों के सेवा काल मे प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव अल्प वेतनमान पर ग्रामीण विकास विभाग की समस्त केंद्र हो या राज्यस्तरीय योजनाओं के क्रियान्वयन करते आया है, 2017 से सरकार ने एक आना का वेतन वृद्धि नही की है, प्रदेश का ग्राम रोजगार सहायक आक्रोशित है और इस महगाई में 9000 रुपये प्रतिमाह के अल्प वेतन कर घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, अतः सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा करने की कृपा करें।
इस मौके पर महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला संयोजक धनन्जय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, जिला सह-संयोजक सुरजीत पटेल, निकेश तिवारी, सुनील विश्वकर्मा, पाटन ब्लॉक संयोजक सतीश साहू, सिहोरा संयोजक शौरभ खान, मझौली से अजय परिहार, शहपुरा ब्लॉक से चित्रलेखा ठाकुर सहित, अंजना पटेल, ज्योति दाहिया, आशीष तिवारी, वंदना साहू, अजीत, मुकेश, लता पटेल आदि समस्त ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।