मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली सुधार कार्य पर जाने के पहले प्रत्येक लाइनमेन को सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे तथा पुराने या खराब हो चुके टूलकिट के स्थान पर नया टूलकिट उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने लाइनमेनों से भी अपील की है कि वे टूल किट के साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन करें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
कंपनी क्षेत्र के जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल रीजन में लाइनमेनों की सुरक्षा के लिए 525 नए टूल किट आवंटित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सर्किल को 25-25 टूल किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रत्येक टूल किट में हैंड ग्लब्ज, हेलमेट, झूला, प्लायर, टेस्टर, कटर तथा पाना जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों को शामिल किया गया हैं, ताकि लाइन कर्मचारियों को करंट एवं अन्य दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सके।