डीआरडीओ ने आज मंगलवार को ओडिसा में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना जमीन से ही किसी भी संदिग्ध एअरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, एंटी-शिप मिसाइल, यूएवी, बैलेस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और कॉम्बैट जेट को हवा में ही नेस्तनाबूद कर सकती है। इन मिसाइलों को सेना के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित किया जा रहा है।
Smt @nsitharaman congratulates @DRDO_India and the Defence Industry for successful test-firing of two indigenously-developed Quick Reaction Surface to Air Missiles(QRSAM). The missile have radars with search on move capability. The project was sanctioned by the govt in July 2014. pic.twitter.com/qZIjirM9FQ
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) February 26, 2019
जानकारी के अनुसार इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ ने भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड और भारत डायनामिक लिमिटेड के साथ मिलकर भारतीय सेना के लिए किया है। हर मौसम में काम करने वाली इस स्वदेशी मिसाइल की रेंज 25 से 30 किलोमीटर है, जो तुरंत टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। इस सफलता पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर डीआरडीओ को बधाई दी है।
. @DefenceMinIndia congratulates @DRDO_India 4 successful test firing of indigenous QRSAM (Quick Reaction Surface to Air Msls) demonstrating robust control, aerodynamics & manoeuvring capabilities. @nsitharaman conveys her appreciation to the team on achieving all main objective pic.twitter.com/lNvLDQTvu8
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) February 26, 2019