स्मार्टफोन कम्पनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी-3 लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट भारत में उतारे हैं। रियलमी-3 के 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये है तथा 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 12 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह रियलमी डॉट कॉम के अलावा एक्सक्यूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
रियलमी-3 स्मार्टफोन 3डी ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाइन से लैस है। इसमें पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, हीलियो पी70 प्रोसेसर, 4,230 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 है। स्मार्टफोन के रियर में 13 और 2 मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी3 डायमंड ब्लैक, रेडिएंट ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
Among the stars in Nehru Planetarium, we launched the much awaited #realme3 with our fan on stage. In case you missed it live, here’s a sneak peek! #PowerYourStyle pic.twitter.com/J7oew8Ydf0
— realme (@realmemobiles) March 6, 2019