सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया और हमारी पश्चिमी सीमाओं पर सेना की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर पश्चिमी कमान के कंमाडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्द्र सिंह ने सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा हालात, सेना की परिचालन स्थिति तथा विशेष रूप से अमृतसर और साम्बा सेक्टर में आवश्यकता अनुरूप सैन्य गठन की तैयारियों से अवगत कराया।
जनरल बिपिन रावत ने कमान मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की और भारतीय वायु सेना के साथ प्रशिक्षण, परिचालन तत्परता और अनुकरणीय तालमेल के उच्चतम मानक बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की। सेना प्रमुख ने सैन्य गठन को लगातार चौकस रहने तथा सतर्कता सुनिश्चित करने और संभावित चुनौतियों से निर्णायक रूप से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।