डॉ निशा अग्रवाल
जयपुर, राजस्थान
सपनों का भारत अब नया भारत बन गया है
नित नए आयामों से यह गगन को छू रहा है
राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम का आगमन हो रहा है
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है
पुनः उद्धार हो रहा है प्राचीन इमारतो का यहां
बुनियादी ढांचे को नया स्वरूप मिल रहा है
नोटबंदी से दिलों में दहशत सी हो गई है
काले धन एकत्रीकरण पर रोक लग गई है
जीएसटी को कर दिया समूचे देश में शुरू
बड़े लोगों की ईमानदारी से कमाई हो रही है
नए भारत में आज सब कुछ नया हो रहा है
इमारतों और मार्गों का नाम भी बदल रहा है
तकनीकी का हो रहा है जोरों से प्रसार भी यहां
जनता में लोकप्रिय नेता का प्रचार हो रहा है
नई नई योजनाएं देश में क्रियान्वित हो रही हैं
कई योजनाओं से जनता लाभान्वित भी हो रही है
चमकने लगे हैं आज किसानों के भी उदास चेहरे
युवा पीढ़ी भी आज बुलंद आसमां को छू रही है
जम्मू कश्मीर पर भी ध्यान विशेष ही दिया है
अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया है
केंद्र शासित प्रदेश बन गए अब ये दोनों
इन कार्यों ने देश का विकास संभव किया है
गांधी जी के सपने को भी सार्थक किया है
स्वच्छ भारत मिशन को यहां लागू किया है
बच्चे, युवा, प्रौढ़ हुए हैं जागरूक यहां
सड़कों और गलियों को भी स्वच्छ किया है
नारी जाति को यहां सम्मान दिया है
पुरुषों से आगे बढ़ने का संबल भी दिया है
अवैध माना है तीन तलाक जैसी कुप्रथा को
सर्व धर्म को समान अधिकार भी यहां दिया है
देश को आज नया उपहार मिल गया है
नये संसद भवन का निर्माण हो गया है
सभी राज्यों की अनूठी छाप है इस भवन में
देशवासियों को आज गर्वित पल मिल गया है