मध्य प्रदेश के बिजली कर्मियों ने एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा एक जन जागरण सभा का आयोजन बुधवार 26 जुलाई को शाम 6 बजे नयागांव स्थित हॉस्टल बिल्डिंग के अतिथि गृह में किया गया है।
जन जागरण सभा में बिजली कंपनियों के निजीकरण, पेंशन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का डीए, वेतन विसंगति, आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति जैसे अनेक मुद्दों में चर्चा कर जन जागरण किया जाएगा।
संयुक्त मोर्चा के अजय मिश्रा, हरेंद्र श्रीवास्तव, नितिन गावंडे, अजय कश्यप, मोहन दुबे आदि ने इस जन जागरण सभा में विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपस्थिति की अपील की है।