मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने उज्जैन जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन महिदपुर में एक 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि महिदपुर क्षेत्र में कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से महिदपुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 110 एम.व्ही.ए. हो गई है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 5.76 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस क्षमता वृद्धि से उज्जैन जिले की पारेषण क्षमता को सुदृढ़ता प्रदान हुई है, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिये एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।
एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर अब 77825 एम.व्ही.ए. की हो गई है, जिसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32395 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34335 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एमपी ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 414 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। जिसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 312 सबस्टेशन शामिल है। एमपी ट्रांसको अपने कुल 1005 अति उच्च दाब पावर ट्रांसफार्मरों के माध्यम से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति करती है।