मध्य प्रदेश के नीमच जिले में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने एवं संसाधनों के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से 71 करोड़ 66 लाख रुपये मंजूर कर कार्य शुरू किया गया है। इस राशि में करीब दो तिहाई अंश भारत सरकार का एवं शेष अंश राज्य सरकार का है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि नीमच जिले में आगामी दस वर्षों को ध्यान में रखकर नए कार्य सम्मिलित किए गए हैं। इससे लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि जिले में 33/11 केवी के नए 2 ग्रिड बनेंगे। इन ग्रिडों एवं 33 केवी लाइन विभक्तिकरण तथा इंटर कनेक्शन पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि व्यय होगी। मौजूदा 36 ग्रिडों पर 5 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत के केपेसिटर बैंक लगाए जाएँगे। मिक्स फीडर विभक्तिकण, एलटी लाइन, 11 केवी लाइन के विभक्तिकरण, 33 केवी एवं 11 केवी की पुरानी लाइनों को ज्यादा क्षमता में बदलने के कार्यों पर करीब 25 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
इसके अलावा एलटी एबी केबल 145 किमी में डाली जाएगी। इस कार्य पर करीब दस करोड़ रुपये व्यय होंगे। करीब 450 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, इन पर 20 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इन कार्यों के अलावा भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आरडीएसएस योजना में विविध कार्य कराए जाएंगे। यह कार्य आगामी दस वर्ष की बिजली आवश्यकता को ध्यान में रखकर कराए जा रहे हैं।