मध्य प्रदेश के बिजली कार्मिकों की अनुकंपा नियुक्ति, आउटसोर्स कर्मियों का संविलियन और वेतन विसंगति सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 13 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे निष्ठा परिसर गोविंदपुरा भोपाल में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है।
संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली कार्मिकों की प्रमुख मांग है कि विद्युत मंडल और उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में सेवाकाल के दौरान वर्ष 2012 के पूर्व एवं बाद में मृत हुए बिजली कार्मिकों के अनुकंपा आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जावे। 15 वर्षों से लगातार नियमित कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके स्थान पर 50,000 आउटसोर्स कर्मचारियों को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में रखा गया है, उन सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का विद्युत मंडल की कंपनियों में संविलियन कर उनके जीवन को एवं परिवार के सदस्य को सुरक्षित रखने के लिए मानव संसाधन नीति बनाई जावे। कम से कम ₹3000 जोखिम भत्ता दिया जावे। ₹15000 वेतन दिया जावे। सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारी कार्य के दौरान मृत हुए हैं, उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बाकी का डीए एकमुश्त दिया जावे। नियमित एवं संविदा कर्मचारियों को फ्रेंच बेनिफिट दिया जावे। वेतन विसंगति को दूर किया जावे। निजीकरण बंद किया जावे। विद्युत कंपनियां के द्वारा संविदा एवं नियमित भर्ती किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को 50 प्रतिशत बिजली छूट दी जावे। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को 25 प्रतिशत बिजली छूट दी जावे।
संयुक्त संघर्ष समिति के कुलदीप गुर्जर, अजय मिश्रा, शंभूनाथ सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, राहुल मालवीय, नितिन पाल शिवराजपुर, निखिल यादव, मुकेश पांडे, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपांकर, दीपक श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र उपाध्याय आदि ने सभी अनुकंपा आश्रित, आउटसोर्स, संविदा तथा नियमित कर्मचारियों एवं कर्मचारियों से निवेदन किया है कि 13 अगस्त को विशाल आमसभा में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दें।