एमपी के बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों की विशाल आमसभा आज, राजधानी में हजारों कार्मिक हुए एकत्रित

मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मध्य प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के हजारों बिजली अधिकारी, कर्मचारी, संविदा और आउटसोर्स कर्मी, सेवानिवृत्त कर्मी आज 13 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर एकत्रित हुए हैं, यहां बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशाल आमसभा का आयोजन बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में किया गया है।

संयुक्त संघर्ष समिति की सबसे प्रमुख मांग है कि प्रदेश के मुखिया बिजली महापंचायत बुलाकर बिजली कर्मियों की 13 सूत्रीय मांगों का समाधान करें। इससे पहले संयुक्त संघर्ष समिति की ओर आंदोलन का आगाज करते हुए 52 जिले के कलेक्टर्स को ज्ञापन दिए गए एवं बीजेपी के 80 विधायकों को ज्ञापन दिए गए, लेकिन इसके बाद भी बिजली कर्मियों की महापंचायत आयोजित नहीं की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लगभग 70,000 बिजली अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए 7 अगस्त को इंदौर में आमसभा एवं 8 अगस्त को जबलपुर में आमसभा की गई। साथ ही संगठन ने 52 जिलों में जन जागरण किया। वहीं पिछले 1 माह से संयुक्त संघर्ष समिति लगातार सभी जिलों में जन जागरण कर बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमसभा के लिए जागृत कर रही है।