मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में आज 13 अगस्त 2023 को मप्र विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों विद्युत कर्मियों की उपस्थिति में विशाल आमसभा संपन्न हुई। मप्र विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति में शामिल सभी संगठनों ने एक सुर में मांग की, कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महापंचायत के माध्यम से बिजली कार्मिकों की 13 सूत्रीय मांगों का निराकरण करें।
आमसभा में मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन जिसमें मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ, पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बाहस्रोत् विद्युत कर्मचारी संगठन, विद्युत आउटसोर्स परिषद भोपाल, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के आह्वान पर “म.प्र.विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति” के बैनर तले उपस्थित हजारों बिजली कर्मियों ने एकत्रित होकर सामूहिक रूप से 13 सूत्रीय मांग पत्र के निराकरण के संबंध में अपनी एकता प्रदर्शित की।
आज की आम सभा के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पधारे हेमंत तिवारी अध्यक्ष भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (कैबिनेट मंत्री दर्जा), रमेश चंद्र शर्मा मध्य प्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति (कैबिनेट मंत्री दर्जा), कृष्ण प्रताप सिंह अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संगठन, मधुकर सांवले प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ की बहुमूल्य उपस्थिति से बिजली कर्मियों की आमसभा ऊर्जा से ओतप्रोत रही।
बिजली कर्मियों की 13 सूत्रीय प्रमुख मांगों में वर्ष 2012 के पूर्व एवं बाद सेवाकाल के दौरान मृत हुए बिजली कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति, आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 15 हजार तय करने, बीमा, एचआर पॉलिसी बनने और संविलियन करने, संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की 4 जुलाई की घोषणा अनुसार आदेश प्रसारित करने, इंटर कंपनी ट्रांसफर, 2013 परीक्षण सहायक संविदा को नियमित करने, टीबीसीबी रोकने, निजीकरण न करने, फीडर कैडर क्लॉज समाप्त करने, पेंशन, O 3 स्टार समाप्त कर O3 लागू करने, कर्मचारियों की 6510-7440 वेतन विसंगति, कनिष्ठ अभियंता की वेतन विसंगति 3200 से 4100 ग्रेड पे, फ्रिंज बेनेफिट्स, हायर क्वालिफिकेशन, ट्रांसमिशन क्लास 4 क्लास 3 का मामला आदि शामिल है।
कार्यक्रम की शुरुआत में शरद बिसेन उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के द्वारा गणमान्य मंचासीन अतिथियों एवं समस्त विद्युत कर्मियों का अभिवादन किया। मुख्य वक्ताओं में सुशील पांडेय महामंत्री महासंघ, कुलदीप सिंह गुर्जर अध्यक्ष पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन, अजय कुमार मिश्रा महासचिव पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन, शंभूनाथ सिंह अध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संगठन, हरेंद्र श्रीवास्तव महासचिव तकनीकी कर्मचारी संगठन, लोकेंद्र श्रीवास्तव संविदा संगठन, राहुल मालवीय आउटसोर्स संगठन, शिव राजपूत आउटसोर्स संगठन, निखिल यादव आउटसोर्स संगठन आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्रीय सचिव भोपाल पॉवर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के द्वारा सभी का आज के कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आभार प्रकट किया गया।