एमपी में 25 अगस्त को सरकारी कार्यालयों में नहीं होगा काम, अवकाश पर रहेंगे अधिकारी एवं कर्मचारी

अगर आपको मध्य प्रदेश के किसी सरकारी कार्यालय में कोई काम हो तो 24 अगस्त तक निपटा लें, क्योंकि एमपी के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन विसंगति, चिकित्सा सुविधा, आवास भत्ता, पुरानी पेंशन की मांग सहित अपनी 26 सूत्रीय मांगों का निराकरण कराने के के लिए 25 अगस्त को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप्प रहेगा।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघों के बैनर तले अधिकारी और कर्मचारी 25 अगस्त को अवकाश पर रहेंगे। जिला संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, विश्वदीप पटैरिया, संतोष मिश्रा, रविकांत दहायत, देव दोनेरिया, जोगेन्द्र पीपरी, संजय गुजराल, प्रशांत सोंधिया, धीरेंद्र सिंह, यूएस करोसिया ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अवकाश लेकर अन्दोलन में शामिल होने की अपील की है।

इसी तारतम्य में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट, तहसील, कोषालय, पंजीयन कार्यालय, विक्टोरिया, मेडिकल, नगर निगम, हिरन 22 अगस्त को जल संसाधन, आईटीआई, महिला बाल विकास, शिक्षा, वन, राजस्व एवं अन्य विभागों में संपर्क किया गया और अवकाश लेने की अपील कार्यालयों के कर्मचारियों से की गई। इस दौरान अवकाश फार्म दिये गये, पोस्टर बैनर लगा कर प्रचार किया गया।