एमपी में 414 अति उच्चदाब सब-स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है ट्रांसमिशन कंपनी, 78178 MVA हुई ट्रांसफार्मेशन क्षमता

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने रतलाम जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन सैलाना में 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि सैलाना क्षेत्र में कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ती विद्युत मांग के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 63 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से सैलाना सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 113 एम.व्ही.ए. हो गई है। लगभग 4.5 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से इसे स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस पावर ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से रतलाम जिले की ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 2075 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इससे बाजना, अम्बा-शेरपुर, सुजलॉन, सरवन, रावती, सैलाना, धामनोद से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुचेगा, अब उन्हे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। रतलाम जिले में एमपी ट्रांसको के 10 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण होता है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिये एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

एमपी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता केएम सिंघल ने बताया कि एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर अब 78178 एम.व्ही.ए. की हो गई है, जिसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32595 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34488 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एमपी ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 414 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। जिसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 312 सबस्टेशन शामिल है।