हिंदुओं के पवित्र त्योहार में बिजली आउटसोर्स कर्मियों के घर पर नहीं है हर्षोल्लास, MPEBTKS ने की रक्षाबंधन के पूर्व वेतन देने की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की सभी उतरवर्ती कंपनियों के प्रबंध संचालकों से मांग की है कि विद्युत तंत्र को चलाएमान रखने में सबसे बड़ी भूमिका आउटसोर्स कर्मचारी की होती है, लेकिन हिंदुओं के सभी बड़े त्योहार में बिजली अधिकारियों की उदासीनता के कारण इन आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन ही नहीं मिलता, जिसके कारण उनके घरों में हर्षोल्लास की जगह दुखमय अंधेरा छाया रहता है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाई-बहन के स्नेह और हिंदुओं का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन, महीने के आखिरी दिन पड़ रहा है। भाई-बहन को एक दूसरे के घर आने-जाने और राखी, कपड़े, मिठाई आदि खरीदने के लिए पैसों की अति आवश्यकता होती है। आउटसोर्स कर्मचारी को विद्युत कंपनियों में सबसे कम वेतन मिलता है। जिससे वह बचत नहीं कर पाता, इसलिए प्रदेश के सभी बिजली आउटसोर्स कर्मियों को रक्षाबंधन के पूर्व वेतन दिया जाए।

संघ के रमेश रजक, एसके मौर्य, केएन लोखंडे, जेके कोस्टा, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, लाखन सिंह राजपूत, संदीप दीपंकर आदि ने सभी विद्युत कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि आउटसोर्स कर्मचारियों को रक्षाबंधन के पूर्व वेतन दिया जाए।