मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक एडवोकेट योगेन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली के लिए शुक्रवार 8 सितम्बर 2023 को सांय 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ओमती (घंटाघर ) जबलपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
ओपीएस बहाली की मांग के लिए समर्थन जुटाने संघ के पदाधिकारियों ने ब्लाक बरेला, कुण्डम, मझगंवा, मझौली, पाटन ब्लाकों में कर्मचारियों से भेंट कर सहयोग की अपील की और साथ में जिला चिकित्सालय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जबलपुर जिला पंचायत, तहसील कार्यालय जबलपुर जनपद पंचायत जबलपुर, उपसंचालक उद्यानिकी जिला जबलपुर, आरईएस कार्यालय, वन मंडल अधिकारी (DFO) कार्यालय, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग में कर्मचारियों से भेंटकर, उन्हें ओपीएस बहाली के पंपलेट वितरण कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की गई।
इस दौरान संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, यूएस करौसिया, ब्रजेश ठाकुर, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, एसके वर्मा, अमित पटेल, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, सुशील गर्ग, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, हेमन्त गौतम, सतीश देशमुख, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, अभिषेक वर्मा, प्रीतोष तारे, बलराम बाल्मीक, कमलेश पटेल, हिमारत मार्को, तुषरेन्द्र सिंह सेंगर, नीरज कौरव, निशांक तिवारी आदि ने 8 सितम्बर को आंदोलन को सफल बनाने की अपील समस्त विभागों में जाकर समस्त कर्मचारियों से सहयोग एवं समर्थन हेतु भेंट की।