भारतीय रेलवे की यात्री और माल परिवहन के जरिए होने वाली राजस्व आय में वृद्धि देखी जा रही है।
पश्चिम मध्य रेल जोन ने अगस्त माह में कुल 644 करोड़ 40 लाख रुपये की प्रारम्भिक आय (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) अर्जित की है, जो विगत वर्ष की इसी माह में प्राप्त राजस्व 628 करोड़ 6 लाख रुपये से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है।
इसी समयावधि में जबलपुर मण्डल में 329 करोड़ 62 लाख रुपये, भोपाल मण्डल में 177 करोड़ 48 लाख रुपये एवं कोटा मण्डल में 137 करोड़ 30 लाख रुपये का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं।
पश्चिम मध्य रेल के ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से 204 करोड़ 73 लाख रुपये, माल यातायात से 414 करोड़ 54 लाख रुपये अन्य कोचिंग मद में रुपये 12 करोड़ 30 लाख रुपये एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 12 करोड 63 लाख रुपये का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।