एनपीएस रद्द करने के लिए JFROPS एवं NJCA के आव्हान पर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक खमरिया द्वारा हड़ताल के लिए मतदान कराया गया। जबलपुर स्थित आयुष निर्माणी खमरिया में 2577 कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित हुआ।
जिसमें द्वार क्रमांक 1 में 745, द्वार क्रमांक 2 में 937, द्वार क्रमांक 3 में 260, द्वार क्रमांक 4 में 593 वोट हड़ताल के पक्ष में कर्मचारी एवं स्टाफ ने अपना मत दिया। कुल 2535 मत हड़ताल के पक्ष में पड़े।
गौरतलब है कि केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा एनपीएस और निगमीकरण के विरोध में पिछले 1 वर्ष से प्रदर्शन किया जा रहे हैं एवं दिनांक 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में जंगी प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई थी, सुरक्षा संस्थानों के साथ-साथ रेलवे, डाक, बैंक आदि सभी संस्थान इस हड़ताल में शामिल हैं।
यूनियन के श्रमिक नेता आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, जीजो जेकब, राकेश जायसवाल, मोहम्मद नसीम, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, आशीष तिवारी, मुकेश विनोदिया, राहुल चौबे, मुकेश पाण्डेय, रमेश यादव, संतोष सिंह, रोहित सेठ, मुकेश मुखिया, आशीष तिवारी, सुनील खत्री, कन्हाई कुमार, रवि रंजन, इलियास सौरभ हड़ताल मतदान कराने में शामिल थे।