पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी को जोरदार झटका देते हुए पार्टी के दो विधायक और करीब 50 पार्षद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक और सीपीएम के एक विधायक के अलावा तृणमूल कांग्रेस के करीब 50 से अधिक पार्षदों ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा में शामिल होने वाले टीएमसी विधायकों में सुभ्रांशु रॉय, तुषारकांति भट्टाचार्य, सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50-60 पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में और ऐसे ज्वाइनिंग होगी। जैसे पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए, वैसे ही भाजपा में भी सात चरणों में ज्वाइनिंग होगी। आज पहला चरण था।
3 MLAs and more than 50 Councillors from West Bengal join BJP. Watch at https://t.co/YIQsJi3aNd pic.twitter.com/rXRm75zSeP
— BJP (@BJP4India) May 28, 2019