ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ हुए विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने वाली पार्टी बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने आज रिकॉर्ड पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजू जनता दल ने 112 सीटें जीती हैं। गौरतलब है कि बीजू जनता दल राज्य में साल 2000 से सत्तारूढ़ है। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ 11 कैबिनेट मंत्री तथा 9 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में दस नए चेहरे शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नवीन पटनायक को बधाई देते हुए कहा कि आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं कि आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा की जनता ने उनमें अपना भरोसा दिखाया है, जो खुद उनकी लोकप्रियता की कहानी बताता है। केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद करती रहेगी।
Congratulations to Shri Naveen Patnaik Ji on taking oath as Odisha’s Chief Minister. Best wishes to him and his team in fulfilling the people’s aspirations. I assure complete cooperation from the Centre in working for Odisha’s progress. @Naveen_Odisha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2019