मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और प्रदेश के प्रमुख महानगरों का का तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बार-बार गुल होने वाली बिजली ने प्रदेशवासियों को हलाकान कर रखा है।
बिजली गुल की समस्या से जूझ रहे प्रदेश में कोई भी अछूता नहीं है। बार-बार बिजली गुल होने से परेशान मशहूर शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन घंटे से बिजली नहीं है। गर्मी है, रमज़ान भी है। इस ट्वीट में उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अलावा मप्र के ऊर्जा मन्त्री प्रियव्रत सिंह और ऑफिस ऑफ कमलनाथ को टैग कर दिया।
आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है….. गर्मी है – रमज़ान भी हैं….. @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा…. कुछ मदद करें….@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 2, 2019
इसके बाद राहत इंदौरी साहब के यहाँ बिजली पहुंची कि नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के चेयरमैन सुखबीर सिंह ने राहत इंदौरी के ट्वीट को रिट्वीट कर शायराना अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि
आंधी आई जोर-शोर से
डाली टूटी है झकोर से
उड़ा घोसला बेचारी का
किससे अपनी बात कहेगी
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी
आंधी आई जोर-शोर से
डाली टूटी है झकोर से
उड़ा घोंसला बेचारी का
किससे अपनी बात कहेगी
अब यह चिड़िया कहां रहेगी?@rahatindori @iPriyavratSingh @CMMadhyaPradesh @Indrakeshari https://t.co/dBdPU7xzt9 pic.twitter.com/93x1mshrcY— Sukhveer Singh IAS (@Sukhveersingh) June 3, 2019