प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इसी साल ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सोमवार को जारी आईएचएस मार्किट की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 2025 तक भारत जापान को पीछे छोड़कर एशिया प्रशांत क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए आर्थिक परिदृश्य सकारात्मक नजर आता है। जिससे भारत की जीडीपी 3,000 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच जाएगी। जिसके परिणामस्वरूप भारत की जीडीपी 2019 से 2023 के दौरान 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। भारत इस तरह से ब्रिटेन को इसी साल पीछे छोड़ देगा। इसी प्रकार 2025 तक भारत का जीडीपी का आकार जापान से अधिक हो जाएगा। ऐसे में भारत एशिया प्रशांत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीडीपी में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा अभी 18 प्रतिशत है जबकि लक्ष्य 25 प्रतिशत का है।
Our global manufacturing and service sector PMI surveys are released next week, alongside other major economic releases for the US, Eurozone and Asia. Check out our week-ahead preview, including a special report on India. More: https://t.co/pIXQa5ZGCW pic.twitter.com/a3amkWFImo
— IHS Markit PMI™ (@IHSMarkitPMI) May 31, 2019