कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भारतीय व्यापारियों के संगठन ने व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई पेंशन योजना का दायरा बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर व्यापारियों के लिये पेंशन योजना के तहत पात्रता, आयु सीमा और दायरा बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 से 40 वर्ष की आयु के सभी छोटे दुकानदारों और व्यापारियों व जीएसटी में पंजीकृत 1.5 करोड़ रुपए तक वार्षिक टर्नओवर वाले खुदरा व्यापारियों को पेंशन का लाभ दिये जाने की घोषणा की थी। जिसमें 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। संगठन ने कहा है कि इस योजना के नियमानुसार पहली पेंशन आज से 20 साल बाद व्यापारियों को वितरित की जाएगी, जबकि वर्तमान में देश में लगभग 1.5 करोड़ व्यापारी हैं, जो व्यापारी 60 वर्ष की उम्र के समीप पहुंच चुके हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारियों को जीएसटी के तहत पंजीकृत होने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए संगठन का सुझाव है कि इस योजना में उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।